Important Posts

Advertisement

मप्र शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश

भोपाल समाचार। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मप्र शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। इससे पहले यह मप्र संविदा शिक्षक भर्ती के नाम से पुकारी जाती थी। सीएम शिवराज सिंह ने ऐलान किया था कि अब मप्र में कोई संविदा भर्ती नहीं होगी अत: आगामी भर्ति को नियमित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया कहा जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह ने यह आदेश आज मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। अभी यह तय नहीं हुआ है कि भर्ती प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड करवाएगा या किसी अन्य माध्यम से की जाएगी। पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com बताया जा रहा है कि कुल 30 हजार रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

MP TEACHERS JOB/ BHARTI/ VACANCY 2018

श्री चौहान ने शिक्षा विभाग में नियमित शिक्षकों की भर्ती करने की प्रक्रिया भी तत्काल शुरू करने को कहा। बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 15 अगस्त तक नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की औपचारिकताएँ पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि इससे पहले कहा गया था कि मप्र संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले समाप्त कर ली जाएगी। पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com

10 लाख उम्मीदवार कर रहे हैं इंतजार (APPLICATION / EXAM DATE) 


बता दें कि मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती का 10 लाख उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। इनमें बीएड के अलावा डीएलएड डिग्री वाले भी हैं। मध्यप्रदेश के 80 हजार अतिथि शिक्षक इस भर्ती में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह ने 2013 के चुनाव में वादा किया था कि हर साल संविदा शिक्षक भर्ती नियमित रूप से की जाएगी परंतु तब से लेकर अब तक एक भी बार भर्ती परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया।

UPTET news

Facebook