Important Posts

Advertisement

ई अटेंडेंस के पक्ष में नहीं शिक्षक, आज देंगे ज्ञापन

अशोकनगर| जिले के शिक्षक और अध्यापक एम शिक्षा मित्र एप्प द्वारा ई अटेंडेंस लगवाए जाने के पक्ष में नहीं हैं। जिसका विरोध भी उनके द्वारा किया जा रहा है।
बुधवार को अध्यापक इसके विरोध में एक ज्ञापन शाम पांच बजे कलेक्टर को देंगे। आजाद अध्यापक संघ प्रांतीय प्रवक्ता महेश श्रीवास्तव ने बताया कि शासन शिक्षा विभाग के कर्मचारियों व अध्यापकों के साथ लगातार वादा खिलाफी कर रही है। सितम्बर में कैबिनेट में प्रस्ताव पारित होने के बावजूद ई अटेंडेंस लगवाई जा रही है। जबकि सीएम के आश्वासन थे कि ई अटेंडेंस नहीं लगवाई जाएगी। ई अटेंडेंस का यह आदेश सिर्फ शिक्षा विभाग के लिए जारी किया गया है, अन्य विभागों के लिए नहीं। वहीं प्रक्रिया भी दोषपूर्ण है। इसे लेकर राज्य अध्यापक संघ, आजाद अध्यापक संघ, अध्यापक कांग्रेस एवं मप्र शिक्षक संघ एक साथ मिलकर विरोध करेंगी।

UPTET news

Facebook