शिक्षा विभाग में शिक्षकों को शासकीय जानकारी देने के लिए जन शिक्षा केंद्रों के वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। ऐसे ही एक ग्रुप में प्राइमरी स्कूल के एक टीचर ने शर्मनाक हरकत करते हुए 10 मिनट की एक अश्लील फिल्म अपलोड कर ग्रुप पर डाल दी। इस ग्रुप में कई महिला टीचर भी जुड़ी हैं। इससे नाराज होकर शिक्षकों ने शिक्षा अधिकारियों से शिकायत भी की है।
जन शिक्षा केंद्र कन्या हायर सेकंडरी आष्टा ग्रुप पर 10 जुलाई की देर शाम को ताजपुरा गांव के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक ने अश्लील फिल्म डाली थी। इसके बाद शिक्षकों में हलचल मच गई। इससे नाराज कुछ शिक्षकों ने बीईओ व बीआरसी को लिखित में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भी फिल्म ग्रुप पर चलती रही। जनशिक्षा केंद्र कन्या शाला में 24 प्राइमरी व 15 मिडिल स्कूल आते हैं जिसमें 110 शिक्षक व शिक्षिकाएं पदस्थ हैं।
शिक्षक से स्पष्टीकरण व कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उसका जवाब व इससे जुड़ी जानकारी एकत्रित करके डीईओ सीहोर को भेजी गई है। वहीं से विभागीय कार्रवाई की जाएगी।-नारायण सिंह ठाकुर, बीईओ