गैरतगंज| अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने के बाद अब नए अतिथि
शिक्षकों ने आॅनलाइन प्रक्रिया में शामिल नहीं किए जाने का विरोध शुरू कर
दिया है।
एक वर्ष पूर्व अतिथियों की हुई आॅनलाइन प्रक्रिया के बाद इस वर्ष
च्वाइस फिलिंग कराई जा रही है। जिसमें नए अतिथि शिक्षकों को शामिल नहीं
किया गया है। सोमवार को इन नए अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
सौंपकर ऑनलाइन पंजीयन एवं च्वाइस फिलिंग में शामिल करने की अपील की है।
अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से अतिथि शिक्षकों को स्कूलों की
च्वाइस फिलिंग के लिए आॅनलाइन प्रक्रिया 16 जुलाई से प्रारंभ की गई है। इस
प्रक्रिया में वे ही अतिथि शिक्षक आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने गत वर्ष
आवेदन किया था। जबकि नवीन नियुक्ति वाले अतिथियों को प्रक्रिया में शामिल
नहीं किया है। जबकि गत वर्ष स्कूलों में खाली पड़े पदों पर नए अतिथि
शिक्षकों की नियुक्ति भी हुई थी। पर इन अतिथि शिक्षकों को नए पदस्थापना के
कारण आॅनलाइन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया था।