Important Posts

Advertisement

मध्य प्रदेश संगीत शिक्षक भर्ती विवाद: डीपीआई कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, नियुक्ति प्रक्रिया पर उठे सवाल

 भोपाल। मध्य प्रदेश में संगीत शिक्षक भर्ती को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया है। लंबे समय से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों ने भोपाल स्थित लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप है कि संगीत शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया में लगातार देरी, नियमों की अस्पष्टता और चयन को लेकर पारदर्शिता की कमी बरती जा रही है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि राज्य में सरकारी स्कूलों में संगीत शिक्षकों के सैकड़ों पद रिक्त हैं, इसके बावजूद भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरा नहीं किया जा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के बाद भी नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए गए, जिससे उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है।

प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों ने यह भी कहा कि कई जिलों में संगीत शिक्षा पूरी तरह ठप पड़ी है। स्कूलों में छात्रों को संगीत विषय का लाभ नहीं मिल पा रहा, जबकि योग्य अभ्यर्थी वर्षों से बेरोजगार हैं। अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की कि संगीत शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए और चयन सूची में किसी भी तरह की अनियमितता की जांच कराई जाए।

वहीं, अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया कि अभ्यर्थियों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और भर्ती से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की जा रही है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

इस भर्ती विवाद ने एक बार फिर मध्य प्रदेश की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभ्यर्थियों को अब सरकार के अगले कदम का इंतजार है, जिससे यह तय हो सके कि संगीत शिक्षक भर्ती का यह मामला कब और कैसे सुलझेगा।

UPTET news

Facebook