अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति ने नियमितिकरण की मांग को लेकर कलेक्टोरेट
पहुंचे। यहां डिप्टी कलेक्टर आदित्य जैन ने ज्ञापन दिया। इसमें वेतन बढ़ाने
की भी मांग की।
संघर्ष समिति सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में न
तो अनुभव का उल्लेख है और ना ही अन्य योग्यता देखी जा रही है। इसके कारण
पहले से स्कूलों में अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे हैं। उन्हें नुकसान हो रहा है।
जिले में अतिथि शिक्षक अति अल्प मानदेय में बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।
समिति ने कहा है कि यदि मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो अतिथि
शिक्षक उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। मांग करने वालों में महिला
कार्यकारिणी अध्यक्ष अंजना शर्मा, अमित कुमार सिंह, बलवीर सिसौदिया, मनोहर
वर्मा, लोकेंद्र परमार, जितेंद्र परमार, रचना राठौर, पर्वत सिंह आदि हैं।
समिति ने ज्ञापन देकर नियमितिकरण और अतिथियों का वेतन बढ़ाए जाने की मांग की
है।