Important Posts

Advertisement

आज से शिक्षकों को लगानी होगी ई-अटेंडेंस, दिए निर्देश

भास्कर संवाददाता | उनाव मोबाइल गवर्नेंस प्लेटफार्म एम शिक्षा मित्र के क्रियान्वयन को लेकर सोमवार की दोपहर तीन बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक उनाव में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उनाव संकुल अंतर्गत आने वाले स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहीं।
संकुल प्राचार्य सुनील शुक्ला ने कहा कि 17 जुलाई से अनिवार्य रूप से सभी कर्मचारियों को ई अटेंडेंस लगाना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि नए शिक्षण सत्र में वेतन आहरण एम शिक्षा मित्र एप से दर्ज होने वाली उपस्थिती के आधार पर ही किया जाएगा। सभी कर्मचारी अपनी मूल सिम जो ई सर्विस बुक से जुड़ी है, के द्वारा एंड्रॉयड मोबाइल से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसके लिए एम शिक्षा मित्र एप के नवीन वर्जन को इंस्टॉल करें एवं प्रायोगिक तौर पर अभी से उसका उपयोग करें। बैठक में मोबाइल एप की तकनीकी जानकारी मास्टर ट्रेनर्स जनशिक्षक आनंद श्रीवास्तव ने दी । उन्होंने एम शिक्षा मित्र एप में हुए नवीन परिवर्तनों एवं बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि एम शिक्षा मित्र से उपस्थिति दर्ज करना एक सरल प्रक्रिया है। बैठक में मुख्य रूप से प्राचार्य आरके शर्मा, केदार सिंह गुर्जर, महेश शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, अरविंद्र सविता, आरएस परमार, अवधेश लिटौरिया, अरविंद्र निरंजन, अजय शर्मा, मक्खनलाल मिश्र, कैलाश नारायण यादव, राजेश समाधिया, राघवेंद्र मिश्रा, महेंद्र श्रीवास्तव, इंद्रजीत सिंह, बीएस कटारिया, अनीता रायकवार, दमयंती भगत, आशा बबेले, प्रभा गुप्ता, रूपल गुबरेले, शारदा शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

UPTET news

Facebook