सिरोंज| सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंप कर नए
सत्र में स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के भर्ती संबंधी आदेश जारी करने की
मांग की है।
संघ के ब्लाक अध्यक्ष हटेसिंह राजपूत के नेतृत्व में तहसील
कार्यालय में पहुंचे अतिथि शिक्षकों ने बताया कि हम लोग 10 सालों से सरकारी
स्कूलों में अतिथि शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे हैं तथा स्कूलों का
बेहतर परीक्षा परिणाम दे रहे हैं। इस साल अभी तक शासन द्वारा अतिथि
शिक्षकों की भर्ती संबंधी आदेश जारी नहीं किए गए हैं। इस कारण सभी अतिथियों
के सामने बेरोजगारी का संकट आ गया है। वहीं सरकारी स्कूलों में भी
शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो पा रही है। कई स्कूल बंद पड़े हुए हैं।
उन्होंने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सीके ताम्रकार को
प्रदान कर नवीन शिक्षा सत्र में अतिथि शिक्षकों की भर्ती जल्द से जल्द
करवाने की मांग की है। उन्होंने स्कूलों में पूर्व में कार्यरत अतिथि
शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की है। इस दौरान हीरालाल जैन, सचिन सुमन,
राजकुमार नामदेव, आजम खान तथा राकेश शर्मा के साथ ही अनेक लोग उपस्थित थे।