उज्जैन | विक्रम विवि की फाॅर्मेसी अध्ययनशाला में व्याप्त अनियमितताओं को
लेकर छात्रहित में एडवोकेट जावेद डिप्टी ने मंगलवार को कुलपति एसएस पांडेय
को ज्ञापन दिया।
इसमें बताया 15 साल पुराने संस्थान को अब तक सरकार व
प्रशासन ने स्टेबलिश क्यों नहीं किया। 60 सीट वाले संस्थान में पीसीआई के
मापदंड पूरे नहीं किए गए। महज 7-8 शिक्षकों का स्टॉफ 15 साल से दर्शया जा
रहा है। विवे में पोस्ट ग्रेजुएशन नया कोर्स शुरू करने जैसे मुद्दों का
उल्लेख किया गया। ज्ञापन में अनियमिताएं दूर नहीं होने पर आंदोलन की
चेतावनी भी दी गई।