Important Posts

Advertisement

भोपाल : प्रदेश भर से राजधानी पहुंचे अतिथि शिक्षकों के आंदोलन में आई तेजी, महिला शिक्षकों ने कराया मुंडन

भोपाल. अपनी मांगों को लेकर राजधानी पहुंचे अतिथि शिक्षकों का आंदोलन तेज हो गया है। शुक्रवार को राजधानी के शाहजहांनी पार्क में महिला अतिथि शिक्षकों ने मुंडन कराकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रदेशभर से पहुंचे अतिथि शिक्षकों ने भोपाल के शाहजहांनी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें हजारों अतिथि शिक्षक शामिल हुए।


शुक्रवार को आंदोलन के तहत अतिथि शिक्षकों ने मुंडन कराया, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। मुंडन कराने वालों में रतलाम की संगीता पाटीदार, ग्वालियर की नीतू सिंह राजावत, इंद्रकुमार मिश्रा और अन्य शामिल थे। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने अब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की है, और मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगी। इसके पहले जून में अतिथि शिक्षकों ने अंबेडकर मैदान में बड़ा आंदोलन किया था। उस समय भी कई शिक्षकों ने मुंडन कराया था।

ये हैं अतिथियों की प्रमुख मांगें : अतिथि शिक्षक संघ के मुताबिक उनकी मुख्य रुप से वर्तमान सत्र में पुराने अतिथि शिक्षकों को रखने और अन्य राज्यों की तरह अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग की है। संघ का कहना है कि पिछले साल सरकार ने वादा किया था, अतिथि शिक्षकों की नियमितिकरण के मामले के निपटारे के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। जो 3 माह में फैसला करेगी। लेकिन ये कमेटी एक साल बाद भी नहीं बनी है। सरकार ने अतिथि शिक्षकों की भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की। लेकिन अतिथि शिक्षक 100 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे हैं।

UPTET news

Facebook