श्योपुर |मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त मदरसाें में कार्यरत शिक्षकों को
तीन साल से वेतन नहीं मिला है। लंबित वेतन भुगतान की मांग काे लेकर
शिक्षकों ने प्रमुख सचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
मदरसा
आधुनिकीकरण कल्याण संघ एवं मप्र मदरसा शिक्षक संघ की ओर से प्रस्तुत ज्ञापन
में मदरसा शिक्षकों का तीन साल से रुका हुआ वेतन जारी करने की मांग की गई
है। इसके साथ ही जिले में मदरसा संचालकों को प्रशासन द्वारा आरटीई के नाम
पर बेवजह की परेशान करने की शिकायत भी की गई है। प्रमुख सचिव को ज्ञापन
देेने वाले इस प्रतिनिधि मंडल में जिले के मदरसा शिक्षक भी शामिल थे। मदरसा
शिक्षकों का वेतन रोकने पर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद इमामुद्दीन ने
रोष प्रकट किया है।