भास्कर संवाददाता | खिरकिया बीआरसी ने शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में बेसलाइन टेस्ट
लिया। स्कूलों में जाकर शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही 4 शिक्षकों
के अनुपस्थित मिलने पर कार्रवाई के लिए डीईओ को पत्र लिखा।
बीआरसी उमाकांत
वर्मा ने प्राथमिक शाला अंजरूदमाल, मकड़ाई, सांवलखेड़ा, लाल्याचापड़, भुराली,
पटाल्दा, नीमढाना, सांवरी, कुकड़ापानी का निरीक्षण किया। इस दौरान भुराली के
सहायक अध्यापक रतिराम कलमे बिना आवेदन दिए अनुपस्थित मिले। वहीं प्राथमिक
शाला कुकड़ापानी की प्रधानपाठक रंजिता खलको, सहायक अध्यापक सुरेंद्र पटेल,
अरुणा काजले शाम 4.10 बजे स्कूल बंद कर अनुपस्थित मिलीं। प्राथमिक शाला
अंजरूद रैयत, सांवलखेड़ा और सांवरी के बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में कमी
पाई गई। शिक्षकों को गुणवत्ता पर ध्यान देने और समूह बनाकर अध्यापन कराने
के निर्देश दिए। वहीं अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए डीईओ काे पत्र
लिखा है।