सरकारी स्कूलों में स्थाई शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की
भर्ती के आवेदन अब 23 जुलाई तक लिए जाएंगे। गौरतलब है अतिथि शिक्षकों की
भर्ती के लिए सरकार ने 16 से 18 जुलाई तक तय की थी। मगर तीनों ही दिन लिंक
नहीं खुलने से अभ्यर्थी अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन नहीं कर सके।
उनके लिए
सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया। सरकार के इस निर्णय
से ब्लॉक के 225 शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय व हाईस्कूल के 250
अतिथि शिक्षकों सहित नए अभ्यार्थियों को राहत मिली है।
अगले साल से अॉनलाइन
न हो प्रक्रिया
पिछले साल की तरह सरकार ने इस साल भी आवेदन के लिए आॅनलाइन
प्रक्रिया अपनाई। मगर अतिथि शिक्षकों की मांग है कि अगले साल सरकार
मेन्युअल आवेदन की सुविधा दें, ताकि स्थाई शिक्षकों से वंचित स्कूलों के
बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो। जुलाई में सरकारी स्कूलों में अतिथि
शिक्षकों की भर्तियां हो जाना थी। मगर ऑनलाइन और इसमें भी देरी के कारण
व्यवस्था गड़बड़ा गई। इसीलिए भर्ती के लिए मैन्युअल प्रक्रिया करना जरूरी है।
बोर्ड परीक्षा का कोर्स कवर कराने के लिए मिलेंगे केवल सात महीने
बता दें कि ब्लॉक में कई स्कूल ऐसे हैं, जहां बोर्ड कक्षाओं के
बच्चे अतिथि शिक्षकों के भरोसे हैं। ऐसे में बोर्ड कक्षाओं को पढ़ाने के लिए
अतिथि शिक्षकों को कई चुनौतियां झेलना पड़ेगी। 23 जुलाई तक भर्ती प्रक्रिया
के बाद पूरी प्रक्रिया होने तक यह महीना ऐसे ही बीत जाएगा। अगस्त से पढ़ाई
शुरू होगी। नोट्स बनवाने से लेकर लर्निंग, रिविजन के लिए विद्यार्थियों को
तैयार करने के लिए शिक्षकों के पास केवल सात महीने ही बचेंगे। इसमें भी कई
अवकाश भी रहेंगे। इसके बाद फिर फरवरी अंत या मार्च शुरुआत से बोर्ड
परीक्षा शुरू हो जाएगी।
च्वाइस फिलिंग से होगा
अतिथियों का चयन
स्कूली शिक्षा विभाग भोपाल से जारी नए कार्यक्रम के अनुसार
अभ्यार्थियों को कियोस्क सेंटरों पर पहुंचकर च्वाइस फिलिंग करना होगी।
इसमें वे अपनी पसंद के स्कूल चयन कर सकेंगे। इसके बाद विद्यालय में एक विषय
पर एक से अधिक आवेदन आने पर पैनल तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस
तरह से 6 चरणों में प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद आवेदकों को पोर्टल
के माध्यम से उनके चयनित स्कूल की जानकारी मिलेगी।