ई-अटेंडेंस व्यवस्था खत्म करने और वेतनमान के एरियर संबंधी मांगों को लेकर
गुरुवार दोपहर ब्लॉक के शिक्षकों व अध्यापकों ने एसडीएम कार्यालय के सामने
प्रदर्शन किया। नारेबाजी की। सीएम के नाम नायब तहसीलदार मसारे को ज्ञापन
दिया।
शिक्षक एवं अध्यापक संयुक्त मोर्चा के जगदीश उपमन्यु, विजय मेहरा,
बाबूलाल छाबड़ा, मोहम्मद यूनुस जिंदरान, संजय द्विवेदी ने बताया स्कूल चले
अभियान के तहत प्रमुख सचिव ने मोबाइल एप से हाजिरी लगाने के आदेश जारी किए
थे। जबकि जिले के ज्यादातर स्कूल सिटी से दूरस्थ इलाकों में हैं। वहां
मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता। हाईकोर्ट ग्वालियर खंडपीठ में दायर एसएलपी में
उपरोक्त व्यवस्था को अनुचित बताया और प्रमुख सचिव को आदेशित करते हुए दो
महीने में निर्णय लेने का कहा था लेकिन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। एम
शिक्षा मित्र निजी कंपनी की व्यवस्था है। इसे हमारे व्यक्तिगत संसाधन से
जोड़ना हमारी निजता का हनन है। इसलिए इस ई-अटेंडेंस व्यवस्था को शीघ्र
समाप्त करें। मप्र शिक्षक संघ, तहसील शाखा ने समयमान वेतनमान के फिक्सेशन,
छठे व सातवें वेतनमान के एरियर भुगतान, समयमान वेतनमान से वंचित रहे
शिक्षकों के आदेश शीघ्र जारी करवाने की मांग की है। विलियम अल्फ्रेड,
महेंद्र त्रिवेदी, सुनील कदम, चरणसिंह चंद्रावत, मनोज यादव, ओमप्रकाश
त्रिवेदी, सुरेंद्र गेहलोत, पुखराज सुमन, जे.पी. मिश्र, कैलाशचंद्र
कपासिया, अरुणा चोपड़ा, केशर खान, राशिद मोहम्मद रहमानी आदि मौजूद थे।