ग्वालियर| स्कूल शिक्षा विभाग में पिछले चार महीने में पांचवीं क्रमोन्नति
सूची जारी हो चुकी है। इस बार जिले के 643 सहायक शिक्षकों को तीस साल की
नौकरी पूरी करने पर तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान का आदेश जारी हुआ है।
जिला
शिक्षा अधिकारी डॉ. आरएन नीखरा ने कहा, विभाग में अब केवल 30 साल की नौकरी
पूरी कर चुके 90 शिक्षकों की क्रमोन्नति होनी है। इसके लिए डीपीसी हो रही
है। यह सूची भी जल्दी जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी ऐसे 371 सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नत
वेतनमान दिया जा चुका है जिन्होंने 30 साल की सेवा पूरी कर ली थी। इसके बाद
शेष रहे सहायक शिक्षकों को अब लाभ मिला है। इसी तरह से 24 साल की सेवा
करने वाले 85 सहायक शिक्षक, 12 साल की सेवा कर चुके 59 अध्यापकों को भी
क्रमोन्नति का लाभ मिल चुका है।
डॉ. नीखरा ने कहा, 643 सहायक शिक्षकों की सूची पर अमल जांच के बाद ही
होगा। इसके लिए संकुल प्राचार्यों से कहा गया है कि वे सहायक शिक्षकों की
नियुक्ति दिनांक, संविलियन तथा उनका पदांकित संस्था की जांच कर लें। इसके
अलावा विभागीय जांच, सस्पेंशन, कोर्ट प्रकरण, लंबे समय से गैर हाजिर रहने,
पूर्व में क्रमोन्नति का लाभ तो नहीं मिला आदि की जांच भी की जाएगी। जो
सहायक शिक्षक पहले पदोन्नति त्याग चुके होंगे उन्हें क्रमोन्नति का लाभ
नहीं मिलेगा।