Important Posts

Advertisement

निरीक्षण में बंद मिले स्कूल शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

स्कूलों में परीक्षा होने के बाद अब स्कूलों में स्टूडेंट्स और शिक्षक अनुपस्थित हैं। 28 अप्रैल सत्र समाप्त होना है। इसके पहले ही बगैर आवेदन के शिक्षक स्कूल बंद कर चले जाते हैं।
शुक्रवार को बीईओ आरपी गिहारे ने औचक निरीक्षण किया जिसमें दस स्कूल बंद मिले। प्राथमिक शाला मेंढाढाना ,मिडिल स्कूल हीरादेही, मानी के पीएस, एमएस हाईस्कूल, पीएस केलबेहरा ,पीएस एमएस नडा, पीएस बेलकुंडढाना, पीएस टाटियाढाना में ताला मिला। मध्यान्ह भोजन भी नहीं बन रहा है। स्कूलों के 10 शिक्षक अनुपस्थित थे। बीईओ आर पी गिहारे ने बताया कि स्कूल बंद मिलने पर संबंधित स्कूल के शिक्षकों की अनुपस्थिति दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।

UPTET news

Facebook