Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को 30 अप्रैल तक ई सेवा पुस्तिका अपडेट करना जरूरी

होशंगाबाद| शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक हुई। बैठक में शिक्षक कांग्रेस, शिक्षक संघ, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ, शासकीय कर्मचारी संघ, अध्यापक सह संविदा शिक्षक संघ, राज्य अध्यापक संघ, अध्यापक कांग्रेस के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।
डीईओ अनिल वैद्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कर्मचारी संगठनों के अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बैठक में ई-सेवा पुस्तिका के अपडेशन के लिए 30 अप्रैल तक शिक्षक अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड से अपनी जानकारी अपडेट करेंगे। 5 मई से संकुल प्राचार्य इन जानकारियों का सत्यापन करेंगे। अध्यापक संवर्ग में संविलियन होने वाले गुरुजियों के प्रकरणों का जल्द निराकरण होगा। बैठक में एडीपीसी राजेश गुप्ता, प्रभारी सहायक संचालक सुरेश मिश्रा और देवेंद्र चंद्रोल मौजूद थे।

UPTET news

Facebook