Important Posts

Advertisement

मप्र में फिलहाल नहीं होगी शिक्षकों की ई-अटेंडेंस

भोपाल , 1 अप्रैल (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत सोमवार (2 अप्रैल) से हो रही है, स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की नए सत्र के साथ ई-अटेंडेंस का प्रावधान किया था।

इसका शिक्षक लगातार विरोध कर रहे थे। उसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ई-अटेंडेस व्यवस्था को फिलहाल स्थगित करने का ऐलान किया है। राज्य में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से 62 वर्ष किए जाने पर कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात कर आभार जताया। इस मौके पर चौहान ने साफ कर दिया कि शिक्षकों की ई-अटेंडेंस प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
शिक्षकों ने विभाग के ई-अटेंडेंस संबंधी फैसले का विरोध किया था। यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने वाली थी। शिक्षक इस निर्णय को अपमानित करने वाला मान रहे थे।
इस मौके पर चौहान ने कहा कि सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाए जाने से युवाओं के हित प्रभावित नहीं होंगे, क्योंकि जितने पदों की आवश्यकता होगी, उतनी नई भर्ती की जाएगी। अभी नौ हजार पटवारियों की परीक्षा हुई है। इसके अलावा शिक्षक, व्याख्याता, आरक्षक (कांस्टेबल), चिकित्सकों, एएनएम के हजारों पद भरे जाएंगे। इसके साथ ही संविदा कर्मचारियों की महापंचायत बुलाकर नीति बनाई जाएगी।

UPTET news

Facebook