भास्कर संवाददाता|शिवपुरी
अंतत: जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर से मिले दिशा निर्देश के बाद
स्थानांतरण होकर आए शिक्षकों के पदांकन आदेश जारी कर दिए। दैनिक भास्कर ने
इस संबंध में शनिवार के अंक में डीईओ ने 15 दिन बाद भी जारी नहीं किए आदेश,
50 से अधिक शिक्षक परेशान शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था जिसमें
शिक्षकों की समस्या पर कलेक्टर के निर्देश के बाद सूची जारी हो गई।
इस सूची के जारी होने के बाद अब स्थानांतरण की आशा लगाए बैठे शिक्षक
वर्तमान में जहां पदस्थ हैं, वहां पर पोस्टिंग आदेश 16 अप्रैल को दिखाकर
अपनी नई पदस्थापना के लिए रिलीव हो सकेंगे। सभी वरिष्ठ अध्यापकों और
अध्यापकों के साथ सहायक अध्यापकों ने कलेक्टर, सीईओ और जिला शिक्षा अधिकारी
का आभार माना है कि समय से उनकी पोस्टिंग अब निर्धारित जगह पर हो सकेगी।