निरीक्षण शुरू होते ही फोटो खिंचाने आ रहा बाहरी स्टाफ
प्रदेश टुडे संवाददाता, ग्वालियर
जीवाजी विश्वविद्यालय के अधीन चल रहे निजी बीएड कॉलेजों का नए सत्र
2018-19 की संबद्धता के लिए निरीक्षण शुरू हो गया है। जिन बीएड कॉलेजों ने
भाड़े पर शिक्षक नियुक्त करा रहे हैं,वे शिक्षक निरीक्षण कमेटी को चेहरा
दिखाने के लिए आने लगे हैं। ऐसे ज्यादातर शिक्षक यूपी और दिल्ली के हैं।
निरीक्षण के समय वीडियोग्राफी कराई जा रही है,इसलिए बाहर के इन शिक्षकों को
आना पड़ रहा है।
बता दें कि कई बीएड कॉलेजों में दो साल के ठेके पर परिनियम 28(17)के तहत
अपनी नियुक्ति कराई है। साल में सिर्फ एक बार ही निरीक्षण के समय उन्हें
कॉलेज आना है। बाकी क्लास लेने नहीं आना। सूत्रों के अनुसार 50 से 60 हजार
रुपए प्रति शिक्षक हर साल का कॉलेज वालों से ले रहा है। आधी राशि एडवांस
में ले चुके हैं। चूंकि जेयू ने बीएड कॉलेजों के निरीक्षण शुरू करा लिए
हैं, इसलिए निरीक्षण वाले दिन मौके पर उपस्थिति दर्ज कराने भाड़े का स्टॉफ
बुलाया जा रहा है। बीएड कॉलेजों का निरीक्षण करने दस समिति बनाई हैं,जो 23
अप्रैल तक सभी कॉलेजों का निरीक्षण पूरा करेंगी।