Important Posts

Advertisement

MP बोर्ड: परीक्षा से पहले वॉट्सऐप पर वायरल हुआ 12वीं का पेपर, गोपनीयता पर सवाल खड़े

सीधी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी परीक्षा के प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने का दावा कुछ परीक्षार्थियों ने मंगलवार को पत्रिका कार्यालय में आकर किया। उन्होंने वाट्सऐप से प्राप्त हुए हस्तलिखित पेपर दिखाया।

इस पर सोमवार रात 11.55 बजे का समय था। प्रश्न-पत्र 12वीं गणित विषय का था। सुबह जब परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे तो वही प्रश्न-पत्र आया। बोर्ड की परीक्षा में प्रश्न-पत्र के वायरल होने से परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
मामले में आपराधिक किस्म के व्यक्ति जुड़े

परीक्षार्थियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया, मामले में आपराधिक किस्म के व्यक्ति जुड़े हुए हैं। और, पैसे लेकर प्रश्न-पत्र उपलब्ध करा रहे हैं। सिलसिला परीक्षा के शुरुआती दौर से ही चल रहा है। दावा किया, शहर के पचास फीसदी परीक्षार्थियों के पास वह प्रश्न पत्र पहुंच गया था। क्योंकि चर्चा मंगलवार की सुबह परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के पूर्व एवं बाद में भी थी।

बहु विकल्पीय प्रश्नों के उत्तर भी थे
परीक्षार्थियों ने बताया, हस्तलिखित गणित विषय का जो प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया है उसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों के हल भी दिए गए थे। वहीं मुख्य प्रश्न अंकित किए गए थे, जबकि अथवा वाले प्रश्नों का उल्लेख नहीं था। नब्बे फीसदी से ज्यादा प्रश्न मूल प्रश्न-पत्र मेें थे। यह भी दावा किया कि, प्रश्न पत्र परीक्षा के एक दिन पहले परीक्षाॢथयों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जो भोपाल से किसी व्यक्ति द्वारा भेजा जाता है। पैसे का लेन देन कर छात्रों को दिया जाता है। गणित प्रश्न-पत्र संभवत: गलती से वायरल कर दिया गया।

पुलिस मामले से अनजान
बताया गया कि इतनी बड़ी लापरवाही जिलेभर में हो गई लेकिन सीधी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। शिक्षा विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी मामले से अनजान बने हुए है। अगर इस तरह की घटनाओं में रोक नहीं लगाया गया तो बच्चों का बोर्ड परीक्षा से भरोसा उठ जाएगा।

मुझे जानकारी नहीं है। और, न ही शिकायत आई है। ऐसा है तो यह गंभीर विषय है। बोर्ड से शिकायत करने पर कार्रवाई हो सकती है।
रामकृष्ण तिवारी, नोडल अधिकारी, बोर्ड परीक्षा

UPTET news

Facebook