Important Posts

Advertisement

नियमित शिक्षकों को दे रहे वेतन, आदिवासी विभाग के शिक्षकों से कर रहे भेदभाव: कश्यप

भास्कर संवाददाता | नेपानगर ढ़ाई महीने का समय हो गया है। लेकिन अब खकनार विकास खंड के अंतर्गत अध्यापन का काम करने वाले लगभग 750 अध्यापक गण को वेतन नहीं दिया गया है।
काफी कठिनाइयों के बीच परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। अध्यापकों के अनुसार वेतन को लेकर कईं बार विभागीय अधिकारियों से मिलकर मौखिक चर्चा करने पर आवंटन नहीं होने की बात कहते हुए टाल दिया जाता रहा है। वहीं 6वें वेतनमान संशोधित आदेश आने के बाद भी बढ़ा हुआ वेतन नहीं दिया गया है।

शासकीय अध्यापक संघ के तहसील अध्यक्ष सोमनाथ कश्यप ने कहा आदिवासी विभाग के शिक्षकों के साथ भेदभाव हो रहा है वहीं जिले के शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को नियमित निर्धारित तिथि पर वेतन मिल रहा है जो न्यायोचित नहीं है। जबकि हमें हर माह की 10 तारीख के बाद ही वेतन मिलता है। इस बार तो दो महा और 15 दिन उपर हो रहे हैं। लेकिन वेतन संबंधी कोईं जानकारी नहीं मिल रही। समस्या काे लेकर सचिव दुर्गेश दुबे, राजेश पाटील, नेमिदास सोनवणे, नरेंद्र दुबे, सम्राट सोनवणे, अभिषेक पाटील सहित आदि ने शीघ्र ही समस्या के निदान की मांग करते हुए ढाई माह का वेतन प्रदान करने और हर माह की पहली तारीख को वेतन दिए जाने की बात कही। सचिव दुर्गेश दुबे ने बताया खकनार विकास खंड के तहत खकनार, नेपानगर, भातखेड़ा, अंबाड़ा, चांदनी, नावरा, डोईफोड़िया, देड़तलाई, तुकईथड़, सिरपुर संकुल आते हैं। प्रत्येक संकुल के अंतर्गत 70 से शिक्षक शिक्षिकाएं अध्यापन का काम कर रहे हैं।

आंवटन नहीं होने के कारण नहीं दिया वेतन

मुझे तीन दिन पूर्व ही चार्ज दिया गया है। आवंटन नहीं होने के कारण वेतन नहीं दिया जा सका। मांग पत्र भेजा गया है। शीघ्र ही वेतन दे दिया जाएगा। आरबीएस दंडोतिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार।

UPTET news

Facebook