शिक्षक संघ की बैठक कमला नेहरू स्कूल में संघ पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश
उपमन्यु की अध्यक्षता में हुई। क्रमोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा
की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर सर्वानुमति से निर्णय लिए।
मांगों के संबंध में शिक्षक संघ 16 मार्च को रतलाम पहुंचकर जिला शिक्षा
अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक को ज्ञापन सौंपेगा। स्कूल शिक्षा विभाग
ने सहायक शिक्षकों व शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान देने का निर्णय
लिया, अब तक जिले के शिक्षक इससे वंचित हैं। स्वास्थ्य विभाग कृमिनाशक और
आयरन टेबलेट वितरित कर रहा है, प्रशिक्षण के मानदेय का प्रावधान होने के
बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी को
ज्ञापन देने का निर्णय हुआ। छठे वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान जल्द
करने, एम शिक्षा मित्र सभी कर्मचारियों पर लागू करवाने सहित अन्य बिंदुओं
पर चर्चा की। विजय मेहरा, रामेश्वर बोडाना, सुधीर त्रिवेदी, राजकुमार
त्रिपाठी, पंकज दोहरे, धन्नालाल पाटीदार, जयप्रकाश मिश्रा, पुखराज सुमन,
अरुणा चौपड़ा, सुनील पाठक आदि मौजूद थे।