Important Posts

Advertisement

आरक्षण, आयु सीमा और आंदोलन में उलझे संविदा शिक्षक भर्ती नियम, इसीलिए टल रही परीक्षा

प्रदेश में कार्यरत संविदा शिक्षकों को आगामी भर्ती परीक्षा में 25 प्रतिशत आरक्षण व 9 साल की छूट देने के बाद अब शासन नियमों में उलझ गया है। कम अनुभव वाले अतिथि शिक्षकों को कितना बोनस दिया जाए तथा आयु में कितनी छूट दी जाए, यह तय नहीं हो पा रहा है।


अफसरों को डर है कि कहीं अतिथि शिक्षकों को कम लाभ मिला, तो वह आंदोलन करेंगे और बोनस व आयु का ज्यादा लाभ दिया, तो फ्रेश बीएड, डीएड किए हुए लाखों आवेदक भर्ती नियमों का विरोध कर सकते हैं। इसके चलते स्कूल शिक्षा विभाग व पीईबी के अफसर भर्ती नियमों को फाइनल करने के बजाय परीक्षा को होल्ड पर रखे हुए हैं। विभागीय अफसर भर्ती नियमों में संशोधन की बात कहकर अभी भर्ती को टाल रहे हैं।

इस संबंध में जब राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग दीपक जोशी ने बताया कि जल्द ही संविदा शिक्षा पात्रता परीक्षा आयोजित की जाना है। इसके लिए नियम तय किए जा रहे हैं। नियमों को बैलेंस कर ही परीक्षा प्रारूप बनाया जाएगा। वहीं प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया का कहना है कि हम परीक्षा कराने को भी तैयार हैं, लेकिन अभी हमें नए भर्ती नियम नहीं मिले हैं। नियम मिलते ही हम परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

वर्ष 2011 में हुई थी पिछली भर्ती

वर्ष 2011 में संविदा शिक्षकों की भर्ती की गई थी। नियमों के अनुसार भर्ती हर तीन साल में होना चाहिए, लेकिन राज्य सरकार वर्ष 2011 के बाद से यह भर्ती नहीं करा पाई। इस कारण लाखों डीएड-बीएड प्रशिक्षित ओवरएज हो गए। अब ये युवा भी एज बढ़ाने की मांग कर सकते हैं।

एक दिन में 60 हजार आवेदक दे सकेंगे परीक्षा

स्कूल शिक्षा विभाग से नियम मिलने के बाद पीईबी को पात्रता परीक्षा कराने में तीन से चार महीने लगेंगे। हर दिन 54 हजार आवेदकों को परीक्षा में बैठाने की व्यवस्था पीईबी के पास है, लेकिन इस बार पीईबी 60 हजार आवेदकों को बैठाने की व्यवस्था कर रहा है। इस हिसाब से 20 दिन में पीईबी 12 लाख आवेदकों की परीक्षा ले लेगा। वर्ग एक, वर्ग दो, वर्ग तीन की परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने में तीन से चार महीने का समय लगेगा। उसके बाद मेरिट के आधार पर काउंसिलिंग होगी।

संतुलित नियमों से होगी परीक्षा

Ãभर्ती परीक्षा में अतिथि शिक्षकों की मांग और फिर बीएड-डीएड करने वाले आवेदकों के लिए संतुलित नियम बनाएंगे, ताकि परीक्षा का विरोध न हो। इसी आधार पर भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। - दीपक जोशी, राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग

5-6 मीटिंग हो चुकी हैं

Ãअभी हमें स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से भर्ती नियम नहीं मिले हैं। इस मामले में विभाग के अफसरों से हमारी पांच-छह बार मीटिंग में बातचीत भी हो चुकी है। नियम मिलते ही परीक्षा कराई जाएगी। - एकेएस भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक पीईबी

UPTET news

Facebook