Important Posts

Advertisement

ड्यूटी से नदारद नौ शिक्षकों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकीं

भास्कर संवाददाता | मुरैना इंटर के अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान जड़ेरूआ परीक्षा केन्द्र की ड्यूटी से अनुपस्थित रहे नौ शिक्षकों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई है। ओटी सॉल्व करते हुए ज्ञानेश स्कूल के संचालक घनश्याम परमार को बानमोर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
वहीं 120 परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल प्रकरण बनाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बानमोर क्षेत्र में ज्ञानेश स्कूल का संचालक घनश्याम परमार, शनिवार को अंग्रेजी विषय के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर तैयार कर रहा था। स्कूल पहुंचे उड़नदस्ता ने स्कूल संचालक को रंगेहाथ पकड़ा और उसे बानमोर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने स्कूल संचालक परमार के खिलाफ परीक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो दो निजी स्कूल संचालकों को बानमोर पुलिस के हवाले किया था लेकिन एक को किसी छात्रा का भाई बताकर पुलिस ने उसे छोड़ दिया।

जड़ेरुआ परीक्षा कंेद्र से नदारद थे शिक्षक

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुरैना गोपाल सिंह परमार ने जड़ेरुआ स्थित जयश्रीराम बीएड कॉलेज परीक्षा केन्द्र को चेक किया तो शनिवार को इंटर की परीक्षा ड्यूटी से नौ शिक्षक नदारद मिले। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक शिक्षक ओमप्रकाश सिंह इमलिया, भूपेंद्र सिंह सांटा, रामनिवास शर्मा मुडियाखेड़ा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव मुडिय़ाखेड़ा, देवेश प्रजापति नहरावली, राकेश शर्मा काजी बसई, रचना सेंगर पद्दी का पुरा, जयनारायण लोधी नरसिंहपुरा, ओमकांति सिकरवार मुडिय़ाखेड़ा की दो-दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्रवाई की है।

UPTET news

Facebook