कक्षा-12वीं के सामान्य अंग्रेजी विषय के पेपर में मगरधा परीक्षा केंद्र
में धड़ल्ले से नकल कराने का मामला सामने आया है। शनिवार को जैसे ही यहां
जिला शिक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो गाड़ी की
आवाज सुनकर एक वीक्षक यानी शिक्षक ने विद्यार्थियों से नकल की पर्चियां
लेकर जेब में रख लीं।
शिक्षक की हड़बड़ाहट को भांपकर डीईओ ने पूछा कि जेब
में क्या रख रहे हो? तो उसने बोला सर तंबाकू है। इसके बाद डीईओ ने शिक्षक
की जेब में हाथ डाला तो एक साथ 14 नकल पर्चियां निकलीं। डीईओ ने शिक्षक को
पुलिस के हवाले कर दिया।
डीईओ और उनकी टीम ने एक-एक विद्यार्थी की तलाशी ली तो एक विद्यार्थी की
उत्तर पुस्तिका में नकल की पर्ची मिल गई। इस पर नकल प्रकरण बनाया गया।
यहीं पर जब अन्य जगह तलाशी ली गई तो बाथरूम से लेकर बाल्टी तक में नकल
सामग्री मिली है। इसे जब्त कर पंचनामा बनाया गया है। खास बात यह भी है कि
मगरधा को संवेदनशील परीक्षा केंद्र घोषित किया गया है। इसके बाद भी यहां इस
तरह की नकल चल रही है। एक-चार का पुलिस गार्ड तैनात है साथ ही कलेक्टर
प्रतिनिधि पर्यवेक्षक आरईएस सागर के उपयंत्री केआर साहू भी हैं।
डीईओ ने पकड़ी दो जगह नकल
कक्षा-10वीं और 12वीं के अब तक दो-दो पेपर हो चुके हैं। इनमें अभी
सिर्फ दाे नकल प्रकरण बने हैं। खास बात यह है कि बांदरी और मगरधा दोनों ही
संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं और इन दोनों ही जगह नकल प्रकरण बने हैं।
दोनों ही नकल प्रकरण डीईओ ने ही बनाए हैं। अन्य 20 टीमों को फिलहाल कहीं
नकल होते नहीं दिखी है।
भास्कर संवाददाता | सागर
कक्षा-12वीं के सामान्य अंग्रेजी विषय के पेपर में मगरधा परीक्षा
केंद्र में धड़ल्ले से नकल कराने का मामला सामने आया है। शनिवार को जैसे ही
यहां जिला शिक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो
गाड़ी की आवाज सुनकर एक वीक्षक यानी शिक्षक ने विद्यार्थियों से नकल की
पर्चियां लेकर जेब में रख लीं। शिक्षक की हड़बड़ाहट को भांपकर डीईओ ने पूछा
कि जेब में क्या रख रहे हो? तो उसने बोला सर तंबाकू है। इसके बाद डीईओ ने
शिक्षक की जेब में हाथ डाला तो एक साथ 14 नकल पर्चियां निकलीं। डीईओ ने
शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया।
डीईओ और उनकी टीम ने एक-एक विद्यार्थी की तलाशी ली तो एक विद्यार्थी की
उत्तर पुस्तिका में नकल की पर्ची मिल गई। इस पर नकल प्रकरण बनाया गया।
यहीं पर जब अन्य जगह तलाशी ली गई तो बाथरूम से लेकर बाल्टी तक में नकल
सामग्री मिली है। इसे जब्त कर पंचनामा बनाया गया है। खास बात यह भी है कि
मगरधा को संवेदनशील परीक्षा केंद्र घोषित किया गया है। इसके बाद भी यहां इस
तरह की नकल चल रही है। एक-चार का पुलिस गार्ड तैनात है साथ ही कलेक्टर
प्रतिनिधि पर्यवेक्षक आरईएस सागर के उपयंत्री केआर साहू भी हैं।
प्रतिबंध के बाद भी खुले में मिले मोबाइल, नोटिस : बीना परीक्षा केंद्र
क्रमांक-2 में परीक्षा के दौरान प्रतिबंध के बावजूद खुले में मोबाइल रखने
का मामला सामने आया है। डीईओ ने जब मोबाइल देखे और गोलमाल जवाब मिला तो
उन्हें जब्त कर पुलिस को दे दिया। इस लापरवाही के लिए यहां के
केंद्राध्यक्ष एमएस गौर को नोटिस भी दिया है।