Important Posts

Advertisement

सोशल मीडिया पर शिक्षकों को देशद्रोही बताने वाली छात्रा एक साल को कालेज से निलंबित

भोपाल के एक कालेज में आगामी 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाने के लिए जिद पर अड़ी छात्रा को अब कालेज ने निलंबित कर दिया है. आरोप है कि जोश में होश खो बैठी इस छात्रा ने अपने गुरुओं का ही अपमान करते हुए उन्हें देश द्रोही तक कह डाला.
निलंबन की कार्रवाई के बाद छात्रा की हालत खराब है. इस कालेज के छात्रों का एक वर्ग शहीद भगत सिहं, राजगुरु और सुखदेव की फांसी के दिन को शहीद  दिवस के रुप में मनाना चाहता है, जबकि कालेज प्रशासन का कहना है कि उनके यहां 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सब मनाते हैं.

एमवीएम कॉलेज में शहीद दिवस मनाने को लेकर विवाद गहराया गया है. शहीद दिवस मनाने की अनुमति को लेकर छात्र उपवास पर बैठे थे. छात्रा असमा खाने शहीद दिवस ना मनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर शिक्षकों को देशद्रोही बताया था. छात्रा के देशद्रोही वाली पोस्ट को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने कार्रवाई की है. छात्रा असमा खान को स्टाफ काउंसिल कमेटी ने एक साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

प्रिसिंपल का कहना है कि शिक्षकों को देशद्रोही बताने को लेकर सबकी सहमति से छात्रा को निष्कासित करने का फैसला लिया गया है. निष्कासन की खबर लगते ही छात्रा की तबियत खराब हो गई. छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने एक तरफा कार्यवाही की है. कार्यवाही से पहले एक बार भी मुझसे मेरा पक्ष नहीं जाना गया.

UPTET news

Facebook