Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी करने से संघ में आक्रोश

गंधवानी |अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभुचरण दुबे के नेतृत्व में प्रदेश के अतिथि शिक्षकों ने 24 और 25 फरवरी को भोपाल के आंबेडकर पार्क में विभागीय परीक्षा, वेतन वृद्धि तथा नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। जिसके परिणामस्वरूप प्रशासन ने अतिथि शिक्षकों की जायज मांगों को मानने के बजाय 28 फरवरी से सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया। जिससे प्रदेश के अतिथि शिक्षकों में आक्रोश है। जबकि प्रतिवर्ष अतिथि शिक्षकों की सेवा अवधि 15 अप्रैल तक रहती है। अधिकतर शासकीय विद्यालय अतिथि शिक्षकों के ही भरोसे संचालित हो रही है। अतिथि शिक्षक संघ के जिला महासचिव गणेश गंगवाल कलवानी ने बताया कि यदि शासन ने अतिशीघ्र अतिथि शिक्षकों को पुनः सेवा में नहीं लिया तो निश्चित रूप से परीक्षा परिणाम प्रभावित होगा। प्रशासन 10 वर्षों से अतिथि शिक्षकों का शोषण कर रहा है। यदि सरकार ने अतिथि शिक्षकों की मांगों को स्वीकार नहीं किया तो भोपाल में पुनः आंदोलन किया जाएगा।

UPTET news

Facebook