मंदसौर | अतिथि शिक्षक संघ की बैठक दशपुरकुंज में हुई। इसमें नियमितिकरण की
मांग को लेकर गुरुजी की तर्ज पर अतिथि शिक्षक की संविदा नियुक्ति को लेकर
हाईकोर्ट में चल रहे प्रकरण को आगे बढ़ाने हेतु सबकी सहमति-पत्र पर
हस्ताक्षर कराए। जो प्रदेश अध्यक्ष शंभुचरण दुबे को पहुंचाए।
15 मार्च को
हाईकोर्ट जबलपुर में याचिका दायर करेंगे। बैठक में संजयकुमार सोलंकी,
मंगलदास बैरागी, पवन पाटीदार, कमलेश चौहान, जगदीश सूर्यवंशी, दुर्गेश भट्ट,
भूपेंद्र तिवारी, शांतिलाल शर्मा, अशोक खींची, भागीरथ कुमावत, मुकेश,
निर्मल गौड़, उदयलाल चौहान मौजूद थे।