नियमित किए जाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर धरना आंदोलन कर रहे अतिथि
शिक्षकों ने आंदोलन के 10वें दिन राजपत्र की प्रति जला कर सरकार के प्रति
आक्रोश जताया।
बीआरसी कार्यालय के गेट पर धरना आंदोलन कर रहे हैं अतिथि
शिक्षक लगातार अपनी मांग को बुलंद करते हुए मांग को पूर्ण किए जाने का
आग्रह प्रदेश सरकार से कर रहे हैं। मांग को पूर्ण किए जाने के लिए आंदोलन
कर रहे आंदोलन कारी अतिथ शिक्षकों ने शनिवार को आंदोलन के 10 वे दिन आंदोलन
स्थल पर राजपत्र को होली जला कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
अतिथि शिक्षकों का कहना है कि प्रदेश सरकार जायज मांग को भी पूर्ण ना
कर हठधर्मी कर रही है। इसके पूर्व के दिनों मे आंदोलन कारी अतिथि शिक्षकों
के द्वारा मुख्य मंत्री को खून से खत लिखा। प्रदेश सरकार के द्वारा आंदोलन
को तवज्जो नहीं दी जा रही है। हालांकिक्षक हड़ताल से स्कूलों की शैक्षणिक
व्यवस्था ठप होने का दावा कर रहे है। लेकिन विभागीय अधिकारी स्कूलों की
व्यवस्था पटरी पर होने की बात कर रहे है। अतिथि शिक्षक अपनी मांग पर अडिग
है। आंदोलन स्थल पर प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में महिला अतिथि शिक्षिकाएं भी
पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर धरना आंदोलन में सहभागिता दर्ज करा
कर प्रदेश सरकार के खिलाफ व मांग के मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर
रही है। राजपत्र की प्रति जलाए जाते समय बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक
उपस्थित रहे।