Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों ने कहा- नियमित करे सरकार, वरना करेंगे विरोध

अतिथि शिक्षकों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को तहसीलदार राजेंद्र जैन को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन दिया। इसमें अतिथियों ने अपनी समस्याओं और मांगों का उल्लेख किया करते हुए समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है।


अतिथियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे।

ज्ञापन में कहा गया है कि अतिथि शिक्षक मप्र में पिछले 10 से 12 वर्षों से न्यूनतम वेतन 100 से 180 रुपए प्रतिदिन से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में महंगाई बड़ जाने से अतिथि शिक्षकों के परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है।

ऐसे में अतिथि शिक्षक नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं। वहीं राजपत्र से अतिथि शिक्षकों को दी जाने वाली 25 प्रतिशत आरक्षण का भी अतिथि शिक्षकों ने विरोध किया और उसकी प्रतिलिपियों का बहिष्कार कर जलाया।

ज्ञापन देने वालों अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अशोक गुप्ता, महिला अध्यक्ष दीपमाला शुक्ला, सपना साहू, दीपाल जैन, उपाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, सचिव मंगल सिंह चौहान, सह सहसचिव हिमांशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निखिलेश चौहान, प्रखर मालवीय, कपिल मीना, रामद्वार धनवारे, अखिलेश मालवीय, हेमंत दुबे, दीपक यादव, लक्ष्मीनारायण सेन, अंजुलता सोनी, अंगूरी झारिया, प्रीति वर्मा, सुष्मिता चौहान, उर्मिला शर्मा, शैल दीक्षित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

UPTET news

Facebook