खरगोन | अतिथि शिक्षकों का डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन इसी माह 24-25 फरवरी
को भोपाल में तय हुआ है। जिले से भी अतिथि शिक्षकों की भागीदारी बढ़ाने के
लिए संघ के पदाधिकारियों ने सक्रियता बढ़ा दी है।
भोपाल में इस आंदोलन के
तहत अतिथि शिक्षक खून के दीये जलाकर विरोध जताएंगे। सरकारी बेरुखी से नाराज
अतिथि शिक्षक धरना देकर अपना मुंडन भी कराएंगे।