नलखेड़ा | नगर में सोमवार को मां बगलामुखी गार्डन में अतिथि शिक्षक संघ की
बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि संगठन के प्रांतीय आह्वान पर अांदोलनरत
जिले के सभी अतिथि शिक्षक आगामी गुुरुवार को जिला
कलेक्टर को एक सूत्री
मांग नियमितिकरण के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। मांग नहीं मानी जाती है, तो 24
फरवरी को भोपाल में होने वाले धरना प्रदर्शन में जाएंगे।