Important Posts

Advertisement

वेतन के लिए शिक्षक जिला कोषालय अधिकारी से मिले

फरवरी आधा गुजरने के बाद भी कई शिक्षकों को जनवरी का वेतन अब तक नहीं मिल पाया है। इससे शिक्षक परेशान हो रहे हैं। आर्थिक दिक्कत भी हो रही है। समग्र शिक्षक व्याख्याता एवं प्राचार्य कल्याण संघ मप्र के पदाधिकारी शुक्रवार को जिला कोषालय अधिकारी से मिले।
इसके बाद डीईओ को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में शिक्षकों को हर महीने की पहली तारीख को वेतन मिलना चाहिए लेकिन समय पर वेतन नहीं मिलता है। संगठन ने कई बार ध्यान अवगत कराया लेकिन विभाग द्वारा हमेशा लेट ही वेतन जारी किया जाता है। जिला कोषालय अधिकारी ने जल्द ही समय पर वेतन जारी करने का भरोसा दिलाया। जिला संयोजक नरेंद्रसिंह चौहान, प्रांतीय प्रवक्ता चरणसिंह जाधव, जिला सचिव डी. के. जोशी, जिला प्रवक्ता कमलसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष अनोखीलाल बसेर, वी. आर. बुज, रूपसिंह सिसौदिया सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

UPTET news

Facebook