बैतूल। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने आज कहा कि शिक्षकों की
भर्ती में अतिथि शिक्षकों को 25 प्रतिशत आरक्षण दी जायेगी। शाह ने आज यह
बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 40 हजार शिक्षको की भर्ती होना है
जिसमें 10 हजार अतिथि शिक्षकों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने
कहा कि सरकार अतिथि शिक्षकों की चिंता से वाकिफ है। आज कई अतिथि उम्रदराज
हो गए। उन्हें को ध्यान में रखकर आरक्षण का फैसला किया गया है। जिसके आदेश
एक दो दिन में जारी हो जाएंगे। उन्होंने बैतूल बाजार स्थित समेकित स्कूल भी
देखने गए और स्कूल को देढ़ करोड़ की राशि भी दी है।