नेपानगर | संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के तत्वावधान में रविवार को दोपहर 12
बजे गांधी वाचनालय में होगी। संघ के जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत और सचिव गिरीश
बोरगांवकर ने बताया मौजूदा हालातों में पूरे प्रदेश स्तर पर चल रहे स्कूल
बहिष्कार, शिक्षक भर्ती में दिए जाने वाले 25 प्रतिशत आरक्षण का विरोध पर
चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया आगामी समय में जिले एवं प्रदेश स्तर पर
होने वाले कार्यक्रमों पर जिले के अतिथि शिक्षकों से चर्चा की जाएगी। संघ
पदाधिकार यों ने बैठक को सफल बनाने के लिए सभी से बड़ी संख्या में शामिल
होने का आग्रह किया।