Important Posts

Advertisement

कहीं सुनियोजित षडयंत्र तो नहीं जेडीई दफ्तर की चोरी!

जबलपुर. संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण (जेडीई) कार्यालय की कथित चोरी कहीं सुनियोजित तो नहीं इस तरह की चर्चाओं का बाजार शिक्षा विभाग में गर्म हैं.
किसी भी मामले के गर्माने के बाद सम्बंधित कार्यालयों में चोरी या फिर आगजनी की घटनाएँ राजधानी से संस्कारधानी तक कोई नई बात नहीं है लिहाजा इस कथित चोरी और इस चोरी में चुनिन्दा फाइलों के गायब हो जाने पर सवाल उठने लगे हैं. हालाँकि अब तक एफआईआर न हो पाने को लेकर भी अलग समीकरण लगाये जा रहे हैं.
शराबखोरी कांड के बाद ही क्यों हुई रहस्यमय चोरी
इस कार्यालय का शराबखोरी कांड अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि सतर्कता विभाग से फाइलें और जरूरी दस्तावेज गायब होने की खबरें सुर्ख़ियों में आ रही हैं. जेडीई दफ्तर के सर्तकता कक्ष में रखी अलमारी का ताला टूटने और उसमें रखी फाइल गायब होने की खबरों ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है. कक्ष प्रभारी ने इस पूरे मामले की एक लिखित शिकायत जेडीई एसएस मरावी को दी लेकिन तीन दिन का समय होने के बाद भी इस प्रकरण में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. जेडीई एसएस मरावी का कहना है कि मामले को तूल दिया जा रहा है ऐसा कुछ नहीं और न ही फाइलें गायब हुर्इं.
नहीं दर्ज करवाई एफआईआर
बताया जा रहा है कि सतर्कता कक्ष में पदस्थ चंद्रशेखर कोष्टा 27 नवंबर को कार्यालय में था. वह किसी काम से बाहर गया हुआ था. वापस लौटने पर आलमारी देखी तो आलमारी का ताला टूटा मिला. आलमारी से जरूरी दस्तावेज व फाईलें गायब थीं. उसने तत्काल पूरे मामले की शिकायत जेडीई मरावी से की, लेकिन  तीन दिन बीतने के बाद भी जेडीई ने न तो एफआईआर करायी है और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की है.
जेडीई उवाच, नहीं हुई चोरी
जेडीई लोक शिक्षण संचालनालय एसएस मरावी का कहना हैं कि चोरी की झूठी खबरें फैलाई जा रहीं हैं. किसी भी तरह का ताला नहीं टूटा है. ताला कमजोर था तो धक्का या ठोकर लगने में टूट गया है, अलमारी से कुछ गायब नहीं हुआ है.
जांच को प्रभावित करने तोड़ा ताला

इन दिनों जेडीई कार्यालय में विभाग के कर्मचारी, स्कूलों के प्राचार्य, चपरासी विधानसभा संबंधित कार्य कर रहे हैं. इनमें वे प्राचार्य व कर्मचारी भी शामिल हैं, जिनकी विभागीय जांच चल रही हैं. संबंधितों की फाईलें व दस्तावेज भी इसी आलमारी में रखे हुए हैं. बताया जाता है कि जांच को प्रभावित करने के लिए आलमारी का ताला तोड़कर महत्वपूर्ण प्रकरणों की फाईलें व दस्तावेज गायब कर दिए गए हैं.

UPTET news

Facebook