Important Posts

Advertisement

व्यापमं घोटाला मामला : जब्त होंगे 18 मेडिकल छात्रों के दस्तावेज

इंदौर/भोपाल। हेराफेरी के जरिए इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले 18 छात्रों के ओरिजनल दस्तावेज जब्त किए जाएंगे। डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद इसी साल सितंबर माह में अनुचित तरीकों से एडमिशन लेने वाले 18 छात्रों के एडमिशन चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निरस्त कर दिए थे। अब डीएमई ने इन सभी छात्रों के ओरिजनल दस्तावेज जब्त किए जाने के निर्देश दिए हैं। डीएमई ने छात्रों के दस्तावेजों को जब्त कर भोपाल पहुंचाने की जिम्मेदारी एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन एवं जिला प्रशासन को दी है। फिलहाल इन छात्रों के दस्तावेज इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में जमा हैं।
ऐसे हुई गड़बड़ी:

मेडिकल में प्रवेश के लिए डीएमई द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। इसके बाद कॉलेज लेवल काउंसिलिंग (मॉपअप राउंड) होती है, जिसके आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। माना जा रहा है कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में इसी राउंड में गड़बड़ी करके 18 छात्रों को प्रवेश दिया गया था।

UPTET news

Facebook