Important Posts

Advertisement

शिक्षिका को अतिशेष बताया वहीं भेज दिए चार शिक्षक

इंदौर का शिक्षा विभाग युक्तियुक्तकरण की अंतिम सूची जारी करने को लेकर फिर चर्चा में है। तीसरी बार जारी की गई सूची में 15 शिक्षकों के नामों में गड़बड़ी सामने आई है। शिक्षकों ने अंतिम सूची में हुई गड़बड़ियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की है।


ये गड़बड़ी देखी क्यों नहीं?

अफसरों ने प्रा. वि. तेजखेड़ी में पदस्थ सहायक अध्यापिका पार्वती पांडे को अतिशेष मान कर उनका तबादला प्रा. वि. झलारिया किया है। दूसरी तरफ प्रा. वि. मुरखेड़ा के सहायक अध्यापक मुश्ताक मोहम्मद, प्रा. वि. घाटा बिल्लौद की ज्योति जोशी, प्रा. वि. चिराखान के संजय सक्सेना और प्रा. वि. सिंधीपुरा के रघुनाथसिंह मुजाल को प्रा. वि. तेजखेड़ी में इस तर्क के साथ पदस्थ किया कि यहां शिक्षकों की कमी है। अध्यापकों का कहना है जिस सूची में एक शिक्षिका को एक्स्ट्रा बताकर बाहर भेजा जा रहा है, उसी सूची में इस स्कूल में कमी बताकर चार शिक्षकों को ट्रांसफर कर वापस भेजा गया है। अगर प्रा.वि तेजखेड़ी में शिक्षकों की कमी है तो पार्वती पांडे का तबादला क्यों किया गया?

दोबारा फिर वहीं भेज दिया

सूची में एक और खामी सामने आई है। जिस स्कूल में शिक्षिका को ज्यादा मानकर हटाया उन्हंे दोबारा से उसी स्कूल में भेज दिया जहां वो काम कर रही हैं। मा. विद्यालय हुजूरगंज के प्रधान अध्यापक मेहर निगार को युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में फिर मा.वि. हुजूरगंज में पदस्थ कर दिया गया। इसी तरह मा.वि. हरसोला की रूबी फ्रांसिस, मा. वि. मोरोद के अशोक शर्मा और मा. वि. बड़गोंदा के विपुल शर्मा को पहले अतिशेष माना। फिर युक्तियुक्तकरण के तहत उन्हें वहीं पदस्थापना दे दी, जहां वे पहले से पढ़ा रहे थे।

UPTET news

Facebook