Important Posts

Advertisement

वरिष्ठ अध्यापकों को दी जाए पदोन्नति

दमोह। नईदुनिया प्रतिनिधि मप्र वरिष्ठ अध्यापक संघ के प्रांतीय आव्हान पर दमोह जिले के वरिष्ठ अध्यापकों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम दमोह आनंद कोपरिया को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें मांग की गई है कि वरिष्ठ अध्यापकों को अनुभव के आधार पर हाईस्कूल प्राचार्य के पद पर पदोन्नति तथा वरिष्ठ अध्यापकों को व्याख्याता के समान राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाए।
संघ के जिलाध्यक्ष मोहन राय ने बताया कि प्रदेश में पिछले 22 वर्षों से वरिष्ठ अध्यापक बिना पदोन्नति के एक ही पद पर कार्यरत हैं जबकि अध्यापक एवं सहायक अध्यापकों को विगत 5 वर्षों से पदोन्नति की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। वरिष्ठ अध्यापकों की नियुक्ति व्याख्याताओं के पद विरूद्ध हुई थी तथा व्याख्याताओं के सभी दायित्वों जैसे केन्द्राध्यक्ष, विकासखंड शोध समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक, बीएसी, प्रभारी प्राचार्य, मुख्य मूल्यांकनकर्ता जैसे महत्वपूर्ण कार्य वरिष्ठ अध्यापक संपादित कर रहे हैं, लेकिन उन्हें राजपत्रित अधिकारी का दर्जा प्राप्त न होने से अपने से कनिष्ठ कर्मचारियों के समक्ष विवश होकर कार्य कराना पड़ता है। ज्ञापन देने के लिए बड़ी संख्या में वरिष्ठ अध्यापक मौजूद थे।

UPTET news

Facebook