Important Posts

Advertisement

नेटवर्क नहीं आने से ऑनलाइन दफ्तरों में लगी भीड़, लोग परेशान

भास्कर संवाददाता | निवाली नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए सरकारी स्कूलों के एक से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों की ऑनलाइन एंट्री को लेकर दिए गए टारगेट पूर्ण नहीं हुए हैं। इसके लिए अब शिक्षकों को उन्हें पूर्ण करने के लिए फिर दिशा निर्देश मिले हैं।
इसके बाद अब शिक्षक टारगेट पूरे करने के लिए ऑनलाइन कार्यालयों में दिखने लगे हैं। सभी ऑनलाइन कार्यालयों में भीड़ जमा हो रही है। जिले में नवोदय के लिए अभी खाली पड़ी सीटों को पूर्ण करने के लिए शासन ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं। ताकि इस योजना को पूर्ण करके ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को लाभ दिलाया जा सके।

नेटवर्क की समस्या से ऑनलाइन फार्म जमा करने आए लोगों की दिक्कतें बढ़ रही हैं। लोगों को फार्म जमा करने के लिए इंतजार करना पड़ रह है। नगर में सरकारी संस्थान के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी नेटवर्क नहीं नहीं मिलने से परेशानी हो रही है जिसमें करीब 4 से 5 कंपनियां क्षेत्र में नेट की सुविधा दे रही हैं। बावजूद नेटवर्क सही नहीं आने से ऑनलाइन फार्म जमा करने आए शिक्षकों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। सायबर कैफे व कियोस्क सेंटरों पर भीड़ हो रही है। इससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं।

UPTET news

Facebook