Important Posts

Advertisement

सहायक शिक्षक-शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान का तोहफा

भास्कर संवाददाता | मुरैना प्रदेश सरकार ने सहायक शिक्षक और शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान का तोहफा दिया है। मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने 25 अक्टूबर की देर शाम आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश जारी होते ही शिक्षकों में खुशी की लहर है। मप्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने बताया कि 30 साल की सेवा अवधि पूरी करने वाले सहायक शिक्षक और शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। राज्य शासन के जारी ओदश के अनुसार शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति योजना के तहत 12 साल की सेवा पूर्ण होने पर प्रथम एवं 24 साल की सेवा पूरी होने पर द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान स्वीकृत किया गया था। राज्य शासन ने इसी संदर्भ में सहायक शिक्षक और शिक्षकों को निरंतर 30 साल की सेवा पूरी करने पर उपरांत तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान की स्वीकृति प्रदान की है। तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान 1 जुलाई 2014 से प्रभावशील माना जाएगा। 

UPTET news

Facebook