Important Posts

Advertisement

डीएलएड: 15 हजार सीटें खाली 21 तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

ग्वालियर | प्रदेश के डीएलएड कॉलेजों में खाली 15 हजार सीटों में एडमिशन के लिए छात्रों को एक और मौका दिया गया है। हायर सेकंडरी के ऐसे छात्र, जिनके 50 प्रतिशत अंक हैं, वे एडमिशन के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
हालांकि एससी व एसटी छात्रों को 5 प्रतिशत अंकों में छूट दी गई है। रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर है। ऐसे छात्रों को 25 अक्टूबर को सीट आवंटित की जाएगी।

डीएलएड का क्रेज हो गया कम: प्रदेश में डीएलएड के लगभग 127 कॉलेज हैं। इनमें लगभग 35 हजार सीटें हैं। इससे पहले आयोजित की गई ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया में 15 हजार सीटें खाली रह गईं थीं। सीटें नहीं भरने का कारण डीएलएड करने के बाद सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का मौका नहीं मिलना है। प्रदेश में पिछले 5 साल से शिक्षा विभाग में संविदा शिक्षक की भर्ती नहीं निकली। इससे डीएलएड कोर्स के प्रति छात्रों में पहले जैसा क्रेज नहीं रहा।

UPTET news

Facebook