Advertisement

स्कूल से शिक्षक गायब, कोई हस्ताक्षर कर चला गया तो किसी ने कहा- छुट्‌टी का आवेदन दूंगा

पिछली 9 अगस्त से शुरु हुई मोबाइल मॉनीटरिंग के बाद भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच रहे है। और मोबाइल पर जब उनसे टीम द्वारा तस्दीक की जा रही है तो वह तरह तरह के बहाने बनाकर बचने का प्रयास कर रहे है।
जिसमें कोई शिक्षक हस्ताक्षर कर शाला से गायब है तो गायब शिक्षक से पूछा कहां तो वह बोला कि आज तो में छुट्टी पर हूं पर उनका अवकाश स्वीकृत नहीं है।

मोबाइल मॉनीटरिंग टीम को प्राथमिक विद्यालय सडमायापुर में दाताराम साहू अनुपस्थित मिले वह हस्ताक्षर कर शाला से चले गए थे साथी शिक्षकों से इसकी पुष्टि की। बदरवास में पीएस बंधखेड़ा में राकेश शर्मा सहायक अध्यापक अवकाश का आवेदन लिखकर गए पर स्वीकृत नहीं कराया जिससे शाला बंद मिली। वहीं पीएस भासोड़ा में रघुवीर सिंह यादव बिना सूचना के अनुपस्थित थे वह भी अवकाश का आवेदन बिना स्वीकृत का रखकर गायब रहे।पीएस अखाई महादेव में शिक्षिका ममता ओझा और उज्जवल पांडे 25 और 26 सितंबर को अनुपस्थित मिले। वहीं खनियांधाना में एमएस बहर्रा में शिक्षक मुकेश जैन 21 सितंबर से अवकाश पर मिले। कोलारस में एम एस केनवाया दीपा चौधरी वहां मौजूद नहीं थी इसलिए शाला भी बंद पाई गई उनका स्पष्टीकरण था कि वह संकुल से फोन आने के चलते चलीं गई थी। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook