Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षक के आवेदकों ने डीईओ आॅफिस में किया हंगामा

भास्कर संवाददाता | भिंड सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़ाने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक गुरुवार को दिनभर एक स्कूल से दूसरे हायर सेकेंडरी स्कूल भटकते रहे। लेकिन उनके दस्तावेजों का वेरीफिकेशन (सत्यापन) नहीं हो सका।
दोपहर करीब एक बजे वे डीईओ एसएन तिवारी से मिलने आफिस पहुंचे। लेकिन वहां भी संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने हंगामा कर दिया। बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए अतिथि शिक्षकों भर्ती की जाना है। इसके लिए 15 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। आवेदन करने वाले आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन 20 अगस्त से 25 अगस्त तक होना है। शासन के निर्देशानुसार जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में इन आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन होना है। लेकिन अंतिम दिनांक से एक दिन पहले तक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हायर सेकेंडरी प्राचार्यों को दस्तावेजों के सत्यापन के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया। 

UPTET news

Facebook