Important Posts

Advertisement

आदेश के बाद भी नहीं हो रही अतिथि शिक्षकों की ऑफलाइन भर्ती

टीकमगढ़। जिले में अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती की प्रक्रि या तो प्रारंभ हो चुकी है, लेकिन ऑफलाइन भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है, जिसके चलते अतिथि शिक्षक ऑफलाइन भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग इस मामले में लापरवाही बरत रहा हैं।
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने बीती 24 जुलाई 2017 को एक आदेश जारी प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया था कि अतिथि शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाईन के साथ ही आफलाईन भर्ती भी कराये, लेकिन जिला मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेशों का माखौल उड़ाया जा रहा हैं, तथा जिले में आफलाईन भर्ती नहीं की जा रही है, लिहाजा जिले भर के अनेक स्कूलों में अध्यापकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं, जिसके चलते बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा हैं। बताया जाता है कि जुलाई एवं अगस्त का महीना व्यतीत होने के बाद भी अब तक अतिथि शिक्षकों की भर्ती न होने के बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा हैं।

UPTET news

Facebook