Important Posts

Advertisement

शिक्षक पंचायतों के एरियर्स भुगतान हेतु पुनराबंटन

अंबिकापुर। नईदुनिया न्यूज जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने बताया है कि जादिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत सरगुजा जिले में कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों के एरियर्स भुगतान हेतु कुल 4 करोड़ 94 लाख 32 हजार 370 रुपए प्राप्त हुए हैं।
संबंधित जनपद पंचायत से प्राप्त जानकारी के आधार पर बजट शीर्षवार उपलब्ध आबंटन के आधार पर परिशिष्ट अनुसार कोषालय के माध्यम से राशि पुनराबंटित की गई है।
जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत अंबिकापुर के सीईओ को 44 लाख 48 हजार 413 रुपए पुनराबंटित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत लखनपुर के सीईओ को 13 लाख 83 हजार 795 रुपए, जनपद पंचायत उदयपुर को 1 करोड़ 32 हजार 91 हजार 10 रुपए, जनपद पंचायत लुण्ड्रा 31 लाख 48 हजार 460 रुपए, जनपद पंचायत बतौली 75 लाख 65 हजार रुपए, जनपद पंचायत सीतापुर 56 लाख 95 हजार 692 रुपए एवं जनपद पंचायत मैनपाट 1 करोड़ 11 लाख रुपए पुनराबंटित किया गया है। 

UPTET news

Facebook