Important Posts

Advertisement

मुख्यमंत्री से की शिकायत, फिर भी नहीं मिली ग्रेच्युटी

विदिशा| एसएटीआई के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डाॅ. एसके सिंघई को सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करने के बाद भी ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
वे 30 अक्टूबर 2017 को संस्था से रिटायर्ड हुए थे लेकिन अभी तक उनकी 18 लाख 49 हजार 680 रुपए की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इसके लिए वे कलेक्टर, विधायक और सीएम हेल्प लाइन तक में शिकायत कर चुके हैं। डा. सिंघई ने बताया कि विगत 4 सालों से संस्था के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और अवकाश नकदीकरण की डेढ़ करोड़ रुपए की राशि बाकी है। इस संबंध में तकनीकी शिक्षा विभाग में भी शिकायत की गई थी। शासन से लगातार अनुदान मिलने के बाद भी कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। संस्था के संचालक भुगतान नहीं होने की बात कहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। 

UPTET news

Facebook