Important Posts

Advertisement

कापियां जांचने से बच रहे शिक्षक, जो पहुंच रहे वे भी संभलकर जांच रहे

जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि दसवीं-बारहवीं की कापियां जांचने पर इस बार 5 गुना पैनाल्टी यानी एक गलती पर 100 रुपए की पैनाल्टी लगाए जाने के डर से कापियां जांचने वाले शिक्षक भी आगे नहीं आ रहे। जो शिक्षक पहुंच रहे हैं वे भी संभलकर कापियां जांच रहे हैं।
जिले में 1.40 लाख कापियों में से 1 लाख कापियां जांच दी गई हैं। पहले चरण में कम कापियां मिलने से मूल्यांकन कार्य में खास फर्क नहीं पड़ा लेकिन 5 अपै्रल से शुरु होने वाले मूल्यांकन में इसका असर जरूर देखने मिल सकता है। 5 गुना पैनाल्टी लगाए जाने के विरोध में मूल्यांकनकर्ताओं ने कार्य के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।
300 शिक्षक जांच रहे कापियां
मूल्यांकन के लिए आर्डर तो 500 शिक्षकों के हुए हैं लेकिन 300 शिक्षक ही कापियां जांचने मूल्यांकन केन्द्र (एमएलबी स्कूल) पहुंच रहे हैं। मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी प्रभा मिश्रा की मानें तो इस बार मूल्यांकनकर्ता संभलकर कापियां तो जांच रहे हैं। पहले चरण में 1 लाख 40 हजार कापियां आने आने से शिक्षकों की कमी के बावजूद मूल्यांकन कार्य प्रभावित नहीं हुआ।
------------
बहिष्कार की चेतावनी
पैनाल्टी के विरोध में काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षक, अध्यापक, लेक्चरर ने पहले चरण की कापियां जो जांच दी लेकिन दूसरे चरण में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार का मन बना लिया है। प्रांतीय शासकीय शालेय व्याख्याता एवं प्राचार्य संघ के जिला अध्यक्ष डीके श्रीवास्तव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल को पहले ही ज्ञापन देकर अवगत करा दिया गया था। यदि पैनाल्टी नियम में बदलाव नहीं किया तो दूसरे चरण के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। बता दें कि दूसरे चरण के मूल्यांकन के लिए 4 अपै्रल को कापियों की दूसरी खेप एमएलबी पहुंच रही है।

UPTET news

Facebook