Important Posts

Advertisement

रजिस्ट्रार के नोटिस से और बढ़ा आक्रोश

प्रदेश टुडे संवाददाता, ग्वालियर : जेयू सहित प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित 17 सूत्रीय मांगो को लेकर शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल से व्यवस्था चरमरा गई है। जेयू में पिछली 7 मार्च से सारे काम ठप पड़े हैं।
होली की छुट्टियों के बाद हालात और बिगड़ेंगे। इसके मद्देनजर जेयू के रजिस्ट्रार प्रो.आनंद मिश्रा ने हड़ताली कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए नोटिस जारी किया है। जिसमें चेतावनी दी है कि 15 मार्च से वे हड़ताल से वापस नहीं लौटे तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस नोटिस से कर्मचारी नेताओं में आक्रोश और बढ़ गया है। उनका कहना है यह आंदोलन कर्मचारियों के हक की लड़ाई है,हड़ताल जारी रहेगी और उग्र होती जाएगी। रजिस्ट्रार को उनके खिलाफ जो भी कार्रवाई करना है करें,कर्मचारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता।
आंदोलन को कुचलने का प्रयास कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। मप्र विश्वविद्यालयीन गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के बैनर तले तब तक आंदोलन जारी रहेगा,जब तक मांगे नहीं मान ली जाती। 

UPTET news

Facebook